बस्सी 20 मार्च 2024। डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, बस्सी के प्रतिभागी छात्र-छात्राएं इंटर-कॉलेज खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम “स्पोकुल-24″में भाग लेकर दिनांक 19 मार्च 2024 को प्रातः महाविद्यालय पहुंचे । राजुवास विश्वविद्यालय द्वारा दिनांक 15 मार्च 2024, से 18 मार्च 2024 तक सीवीएएस बीकानेर में “स्पोकुल-24” का आयोजन किया गया, जिसमें सीडीएफटी बस्सी महाविद्यालय से चौदह छात्र, चार छात्राएं एवं दो टीम मैनेजर सहित कुल 20 लोगों ने भाग लिया । इन प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने खेल एवं सांस्कृतिक कौशल का प्रदर्शन किया । छात्र-छात्राओं के महाविद्यालय में पहुंचने पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर (डॉ) धर्म सिंह मीना ने पूरी टीम को विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन एवं अनुशासन रखने के लिए हौसला अफजाई करते हुए बधाई दी एवं छात्र-छात्राओं को खेल भावना से ओतप्रोत रहने के निर्देश दिए । इन प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय की छात्रा मनीषा मीना 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान, 400 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान पर एवं 200 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान पर, पर रही । इसी क्रम में महाविद्यालय के छात्र राहुल निठारवाल 400 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान पर रहे एवं छात्रा तमन्ना चौधरी 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान पर रही । 400 मीटर रिले दौड़ में महाविद्यालय की छात्राये तमन्ना, पूनम, योगिता एवं मनीषा मीना सयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रही । इसी क्रम में छात्र एवं छात्राओं को उनके अनुशासन के फलस्वरूप महाविद्यालय को विश्वविद्यालय द्वारा एक विशिष्ट पुरस्कार “स्पोर्ट्समैनशिप स्पिरिट” से नवाजा गया । ज्ञातव्य रहे की डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय बस्सी, जयपुर के छात्र एवं छात्राएं दिनांक 15 मार्च, 2024 शुक्रवार से प्रारंभ हुए इंटर-कॉलेज खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम “स्पोकुल-24” के लिए राजुवास बीकानेर रवाना हुए थे । इस कार्यक्रम के लिए दिनांक 11 मार्च, 2024 सोमवार को छात्र छात्राओं के मध्य विभिन्न खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का ट्रायल करवाया गया, इसके बाद खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम का निर्धारण किया गया था।
Follow Us!