डॉ. एस.के. झीरवाल मानव नेत्र चिकित्सा प्रशिक्षण संस्थान हेल्प मी सी से हुए प्रशिक्षित

बीकानेर 12 मार्च। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर के पशु शल्य चिकित्सा एवं विकिरण विभाग के सहायक आचार्य डॉ. सुरेश कुमार झीरवाल ने मानव नेत्र चिकित्सा प्रशिक्षण संस्थान मुम्बई हेल्प मी सी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया। सर्जरी-विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रवीन बिश्नाई ने बताया कि डॉ. सुरेश कुमार झीरवाल ने मुम्बई स्थित मानव नेत्र चिकित्सकों इंटरनेशनल प्रशिक्षण संस्थान हेल्प भी सी द्वारा सिम्युलेटर के माध्यम से विभिनन नेत्र विकारों के उपचार हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया। डॉ. झीरवाल इस प्रशिक्षण कौशल का उपयोग पशुओं में मोतीयाबिन्द एवं अन्य विकारों के उपचार हेतु करेगे। जिसका पशुपालकों को सीधा-सीधा लाभ पंहुचेगा। प्रशिक्षण के दौरान डॉ. झीरवाल ने पशुओं में नेत्र चिकित्सा के संदर्भ में व्याख्यान भी दिया।