बीकानेर, 6 मार्च। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में चल रहे इन्टरक्लास स्पोर्ट््स एवं सांस्कृति टूर्नामेंट “स्पिरीट-2024“ के दौरान रोचक मुकाबले हुए। अधिष्ठाता वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर प्रो. ए.पी. सिंह ने बताया कि स्पोर्ट प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन तथा लिटरेरी प्रतियोगिताओं में इंग्लिश एवं हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्विज, एक्सटेम्पोर रंगोली आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेल प्रभारी डॉ. प्रवीन कुमार पिलानिया ने बताया कि बुधवार तक विभिन्न प्रतियोगिताओं के रोचक मुकाबलो में हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता में देवेन्द्र सिंह प्रथम एवं यश परमार द्वितीय स्थान पर रहे। अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में देवेन्द्र सिंह प्रथम एवं पंकज कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। क्विज प्रतियोगिता में चतुर्थ वर्ष बी.वी.एससी. एण्ड ए.एच. की टीम विजेता रही जबकि स्नातकोत्तर की टीम उपविजेता रही। रंगोली प्रतियोगिता में कीर्ति चौधरी प्रथम स्थान पर रही। महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता के द्वितीय वर्ष की टीम विजेता रही। इसी तरह पुरुष बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सी.डी.एस.टी., बीकानेर की टीम विजेता रही। वॉलीबॉल पुरुष मुकाबलो में चतुर्थ वर्ष विजेता रहे एवं महिला वॉलीबॉल में प्रथम वर्ष बी.वी.एस.सी. टीम विजेता रही। टूर्नामेंट के समापन सत्र में विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।
Follow Us!