जयपुर, 04 मार्च। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में 4-7 मार्च, 2024 तक आयोजित होने वाले खेलकूद एवं सांस्कृतिक सप्ताह ’’उमंग-2024’’ का सोमवार को संस्थान के खेल मैदान में रंगारंग शुभारंभ किया गया। संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. शीला चौधरी ने फीता काटकर तथा आसमान में गुब्बारे छोड़कर इस कार्यक्रम का आगाज किया। विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए अधिष्ठाता महोदया ने खेल-कूद को हमारे जीवन के लिये अति महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इससे हमारा शारीरिक व मानसिक विकास होता है। खेल हमें जीवन में अनुशासन, भाई-चारा, कड़ी मेहनत, टीम भावना, धैर्य आदि का कुछ अच्छे गुण सीखने में मदद करते हैं। आगे उन्होंने बताया कि खेल के सभी रूप हमें सीखाते हैं कि जीवन के हर खेल को जीतने या हारने के पहलू पर जोर ना देने के बजाय भाग लेने व मनोरंजन के उद्देश्य से खेला जाना चाहिए। उन्होंने आशा जताई की ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इस कार्यक्रम में भागीदारी कर इस सप्ताह को सफल बनायेंगे। संस्थान के खेल-कूद प्रभारी डॉ. सत्यवीर सिंह ने सप्ताह भर आयोजित होने वाले विभिन्न स्पर्धाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खेल-कूद में रस्सा-कस्सी, बॉलीवॉल, कबड्डी, बैडमिन्टन, टेबल-टेनिस, एथेलेटिक्स आदि की स्पर्धाएं आयोजित की जायेगी। सांस्कृतिक र्स्पधाओं में कोलाज, रंगोली, एकल तथा समूह नृत्य एवं एकल तथा समूह गीत आयोजित किये जायेंगे। साहित्यिक र्स्पधाओं में वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी तथा एक्टेम्पोर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। संस्थान के कार्यवाहक सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. एस.एस. शेखावत ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा डॉ. बरखा गुप्ता ने मंच संचालन किया। इस कार्यक्रम में संस्थान के संकाय सदस्यों, अशैक्षणिक कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में अपनी भागीदारी निभाई।
आज आयोजित किये गये रस्सा-कस्सी के मुकाबलों में पुरूष वर्ग में स्नातकोत्तर की टीम विजय रही तथा महिला वर्ग में स्नातक द्वितीय वर्ष के दल ने बाजी मारी। टेबल टेनिस के महिला वर्ग में स्नातकोत्तर की टीम विजय रही। एथेलेटिक्स में डिस्क् थ्रो, भाला फेंक तथा गोला फेंक प्रतिर्स्पधाओं का भी आयोजन किया गया।
Follow Us!