कुलपति, राजुवास, बीकानेर, कुलपति माफशू, नागपुर, पूर्व कुलपति दूवासू, मथुरा एवं प्रधान वैज्ञानिक एन.आर.सी.ई., हिसार का पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में भ्रमण

जयपुर, 17 फरवरी। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में माननीय कुलपति, राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर, प्रो. सतीश के. गर्ग, माननीय कुलपति, महाराष्ट्र पशु और मत्स्य विज्ञान विश्वविद्यालय, नागपुर, प्रो. नितिन पाटील, माननीय पूर्व कुलपति, उत्तर प्रदेश पण्डित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय और मवेशी अनुसंधान संस्थान, मथुरा, प्रो. ए.सी. वास्ने तथा प्रधान वैज्ञानिक राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र, हिसार, डॉ. मीनाक्षी प्रसाद ने संस्थान का भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान आगन्तुक अतिथियों द्वारा संस्थान की शिक्षा, अनुसंधान एवं प्रसार की विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया, जिसके अन्तर्गत संस्थान के विभिन्न विभागों, पशुधन फार्म संकुल, पशुचिकित्सा संकुल, सी.डी.एस.आर.जेड. प्रयोगशाला एवं निर्माणाधीन बायोसेफ्टी प्रयोगशाला लेवल.प्प्प् के बारे में विस्तारपूर्वक जाना। इस दौरान संस्थान के कार्यवाहक अधिष्ठाता प्रो. रोहिताश दाधीच, विश्वविद्यालय के लाईजन ऑफिसर डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा, प्रो. धर्म सिंह मीणा, प्रो. गोविन्द सहायक गौतम, डॉ. मनीष अग्रवाल, डॉ. मदन मोहन माली, अशोक बैंधा, डॉ. बरखा गुप्ता एवं संस्थान के अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।