विवेकानन्द ग्लोबल विश्वविद्यालय, जयपुर के विद्यार्थियों का पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर भ्रमण

जयपुर, 13 फरवरी। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में मंगलवार को विवेकानन्द ग्लोबल विश्वविद्यालय, जयपुर के स्नातक, प्रथम वर्ष के 65 विद्यार्थियों ने संस्थान की विभिन्न इकाईयों का कार्यवाहक अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) रोहिताश दाधीच के दिशा-निर्देशों में भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान डॉ. अशोक बैंधा ने संस्थान की शिक्षण, अनुसंधान एवं प्रसार की विभिन्न गतिविधियों के बारे में भ्रमण में आये विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को अवगत किया। इस क्रम में विद्यार्थियों ने संस्थान के पशुधन फार्म संकुल एवं पशुचिकित्सा संकुल का अवलोकन किया एवं पशुधन फार्म संकुल में व्याप्त विभिन्न प्रकार के पशुओं की वैज्ञानिक तरीको से की जाने वाली सार-संभाल के बारे में जानकारी प्राप्त की।