छतरगढ़ में पशुचिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
बीकानेर 15 फरवरी। वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर एवं पशुपालन विभाग, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में राज्य सरकार की 100 दिन की कार्य योजना के अंतर्गत गुरूवार को छतरगढ़ में पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। निदेशक क्लिनिक डॉ. प्रवीन बिश्नोई ने बताया कि पशुचिकित्सा शिविर के माध्यम से पशु पालकों को उनके गांव में ही रोगग्रस्त पशुओं के ईलाज की सुविधा मिल पा रही है। शिविर के दौरान कुल 227 पशुओं को ईलाज किया गया जिसमें से 206 पशुओं को कुपोषण एवं अन्तः परजीवियों से बचाव हेतु मिनरल मिक्सचर एवं कृमिनाशक दवा दी गई। एक भेड़ में सिजेरियन प्रक्रिया द्वारा प्रसव भी कराया गया। शिविर के दौरान पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. एस.पी. जोशी एवं वरिष्ठ पशुचिकित्सक डॉ. संदीप खरे उपस्थित रहे। शिविर के आयोजन में पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर के डॉ. संदीप धौलपुरिया, डॉ. अभिषेक गुप्ता, डॉ. रिचा चौरसिया, डॉ. कपिल कच्छावा, डॉ. सुमनिल मारवाह, डॉ. देवेन्द्र कुमार, पशुपालन विभाग, बीकानेर के डॉ. चन्द्रा कंवर, डॉ. गुलजार परिहार, डॉ. आकांशा माथुर व पी.जी. एवं इर्न्टस विद्यार्थियों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
Follow Us!