बीकानेर, 12 जनवरी। वेटरनरी कॉलेज बीकानेर में चल रहे 1 राज आर. एण्ड वी स्क्वाड्रन एन.सी.सी. के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के समापन शुक्रवार को हुआ। शिविर के दौरान कुलपति प्रो. सतीश के गर्ग ने एन.सी.सी. कैडेट्स को संबोधित करते हुए अनुशासन एवं एकता के अमल में लाते हुए जीवन में प्राथमिकता देने हेतु प्रेरित किया। कुलपति प्रो. गर्ग ने इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न गतिविधियों में विजेता रहे कैडेट्स को पारितोषिक वितरण किया। प्रशिक्षण के अवसर पर कमांडिंग अधिकारी कर्नल डी.एन. दुहन ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए एन.सी.सी. के महत्व पर बताते हुए छात्रों को इस से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने के लिए प्रेरित किया। वार्षिक प्रशिक्षण शिविर की पूर्ण संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। समापन समारोह के इस अवसर पर ए.एन.ओ. ले. सुनीता चौधरी ने सभी पी.आई. स्टाफ, कर्मचारियों एवं कैडेटस का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रशिक्षण में सी.टी.ओ. डॉ. अमित चौधरी एवं जे.सी.ओ. संजय यादव की अग्रणी भूमिका रही।
Follow Us!