बीकानेर, 21 दिसम्बर। वेटरनरी विश्वविद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत 2047 वायस ऑफ यूथ कार्यक्रम के अन्तर्गत अपने सुझाव साझा करने हेतु विभिन्न कार्यों के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने बताया कि गत दिनों में राजभवन में राजस्थान के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं शिक्षाविदों को माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र द्वारा वर्कशॉप के माध्यम से विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री के विकसित भारत कार्यक्रम का हिस्सा बनने एवं अपने सुझावों को प्रेषित करने का संदेश दिया। इसी क्रम में वेटरनरी विश्वविद्यालय के सभी इकाईयों में अध्ययनरत ग्रेजुएट, डिप्लोमा, पी.जी. एवं पीएच.डी. विद्यार्थियों को सशक्त भारत, सस्टेनेबल अर्थव्यवस्था, नवाचार, विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी, सुरक्षा एवं गुड़गर्वनेंस एवं विश्व में भारत विषयों पर अपने विचारों एवं सुझाावों को साझा करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। आगामी दिनों में विश्वविद्यालय वर्कशॉप, समूह चर्चा पोस्टर, स्लोगन, व्याख्यान के माध्यम से भी विद्यार्थियों को वॉइस ऑफ इंडिया का प्रतिभागी बनाने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा। कुलपति प्रो. गर्ग ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य है। अतः हम युवा पीढ़ी को सशक्त बनाकर ही विकसित भारत का सपना देख सकते हैं। अधिष्ठाता वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर प्रो. ए.पी. सिंह ने सभी विभागाध्यक्षों की बैठक आयोजित कर उनके द्वारा विद्यार्थियों विकसित भारत पर अपने विचार साझा करने के लिए प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया।
Follow Us!