गाढ़वाला में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन

बीकानेर, 29 नवम्बर। वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा यूनिवर्सिटी-सोशल रिस्पोसिबिलिटी के तहत गोद लिए गांव गाढ़वाला में बुधवार को आयुर्वेद विभाग, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने शिविर का अवलोकन कर योग और प्राणायाम के महत्व को बताया। आयुर्वेद विभाग, बीकानेर के चिकित्सा अधिकारी एवं शिविर प्रभारी डॉ. सुषमा सिंह के निर्देशन में लगे शिविर में 63 ग्रामीणवासियों का उपचार किया गया जिसमे वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं एवं पुरूष शामिल थे। शिविर के सह प्रभारी नर्सिंग अधिकारी सुलोचना ने ग्रामवासियों को प्रमुख मौसमी बीमारियों जैसे डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया इत्यादि के बचाव एवं उपचार के बारे में जागरूक किया। डॉ. अभिषेक और देवाराम शिविर के सहयोगी रहे। चिकित्सा शिविर का प्रबंधन डॉ. नीरज कुमार शर्मा, समन्वयक यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी, राजुवास, बीकानेर के द्वारा किया।