बीकानेर, 18 नवम्बर। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में गुरूकृपा पब्लिक स्कूल, सीकर के 100 स्कूली छात्र-छात्राओं ने शनिवार को शैक्षिक भ्रमण किया। सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अशोक डांगी ने बताया कि पशु शरीर रचना विभाग में भ्रमण कर विभिन्न जन्तुओं के कंकाल एवं आंतरिक अंगों की संरचना और कार्यविधि समझी। विद्यार्थियों ने कॉलेज की क्लिनिक्स में पशु-पक्षियों के उपचार के छोटे-बड़े ऑपरेशन थिएटर, सी.सी.यू. वार्ड, सी.टी. स्कैन, एक्स रे और रोगोपचार की प्रयोगशाला का अवलोकन किया। विद्यार्थियों को पोल्ट्री फॉर्म के सजीव पशु विविधीकरण मॉडल में विभिन्न किस्मों की मुर्गियों, बतखों, एमू, गिनी फाउल, टर्की, जापानी बटेर, खरगोश आदि पक्षियों की आवास, पोषण और विशेषताओं से अवगत करवाया। डॉ. देवेन्द्र कुमार के निदेशन में विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। गुरूकृपा प्ब्लिक स्कूल के अध्यापक प्रेम धतरवाल के नेतृत्व विद्याथियों ने शैक्षिणिक भ्रमण किया।
Follow Us!