बीकानेर, 19 अगस्त। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर के बी.वी.एस.सी एण्ड एच. और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों का माही मिल्क उत्पादक कम्पनी, राजकोट (गुजरात) द्वारा वेटरनरी एक्सयुक्युटीव पद पर प्लेसमेंट हेतु शुक्रवार एवं शनिवार को साक्षात्कार आयोजित किये गये। समन्वयक प्लेसमेंट सेल डॉ. सुरेश कुमार झीरवाल ने बताया कि शुक्रवार को गुजरात की माही मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी के एच.आर. मैनेजर अखिल सिसोदिया, डॉ. हरीश भाटिया एवं डॉ. बसंत कलारिया द्वारा विद्यार्थियों का ओरियंटेशन कार्यक्रम रखा गया, जिसमें कम्पनी के उद्देश्य, कार्यप्रणाली, मानव संसाधन एवं टर्नओवर, वेतन की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कम्पनी द्वारा दो दिनों तक इच्छुक विद्यार्थियों के साक्षात्कार लिए गए एवं 25 सक्षम विद्यार्थियों का कम्पनी द्वारा प्लेसमेंट हेतु चयन किया गया।
Follow Us!