बीकानेर 19 अगस्त। वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पॉसिबिलिटी के अंतर्गत गोद लिए गांव गाढ़वाला में शुक्रवार को कम्प्यूटर साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी माध्यमिक विद्यालय में स्कूली विद्यार्थियों को डॉ. मैना कुमारी ने कम्प्यूटर की आधारभूत जानकारी प्रदान करने के साथ साथ कम्प्यूटर की विभिन्न क्षेत्रों में उपयोगिता एवं महत्व को विस्तृत रूप से बताया। डॉ. निर्मल सिंह राजावत ने कम्प्यूटर का प्रायोगिक ज्ञान प्रदान किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पुष्पा मेहता का कार्यक्रम आयोजन में सहयोग रहा।
Follow Us!