बीकानेर, 30 जून। पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव गाढ़वाला में शुक्रवार को जल संरक्षण के प्रति जागरूकता हेतु रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी के समन्वयक डॉ नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि जल का रोजमर्रा के साथ-साथ कृषि एवं पशुपालन हेतु भी उपयोग होता है। जल के निरंतर उपयोग से भूमि जल स्तर बहुत नीचे गिरता जा रहा है। यदि गांव में वर्षा जल का समुचित संधारण किया जाये तो जल की कमी के संकट से निजात पाया जा सकता है अतः हम सब को मिलकर संरक्षण के कार्य के क्रियान्वयन के साथ-साथ ग्रामीणों को भी इसके प्रति जागरूक करना होगा तभी जल का समुचित उपयोग हो सकेगा। गांव में रैली निकालकर ग्रामीणों को जल संरक्षण हेतु जागरूक किया गया। रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंय सेवकों ने भागीदारी निभाई। गाढ़वाला के सरपंच प्रतिनिधि मोहनलाल सारण ने हरी झण्डी दिखाकर रैली का शुभांरभ किया। प्रसार शिक्षा विभाग के छात्र डॉ. विश्वास कुमार एवं डॉ. अभिषेक का कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग रहा।
Follow Us!