बीकानेर 21 जून। वेटरनरी विश्वविद्यालय के पशु जैव विविधता संरक्षण केंद्र, बीकानेर द्वारा गाढ़वाला गाँव मे पशु स्वास्थ शिविर व पशुओं की देखभाल संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। केन्द्र के प्रभारी डॉ. मोहनलाल चौधरी ने बताया कि शिविर में पशुपालकों को पशुओं में होने वाली विभिन्न बीमारियों के कारण एवं रोकथाम की जानकारी प्रदान की गई। डॉ. नरसीराम गुर्जर ने पशुओं को विभिन्न बीमारियों से बचाव हेतु कृमिनाशक दवा एवं टीकाकरण के बारे में बताया। डॉ. प्रतिक्षित सानेल ने पशुओं में बांझपन की समस्या के निदान की पशुपालकों को विस्तृत जानकारी प्रदान की। शिविर के दौरान पशुपालकों को कृमिनाशक दवाईयों व मिनरल मिक्चर का वितरण भी किया गया। इस शिविर में 27 पशुपालको ने भाग लिया। इस अवसर पर भवानी शंकर गुर्जर, सुखाराम, रामलाल, पूनम, मंजू देवी, मीरा, राजेन्द्र भामू आदि पशुपालक मौजूद रहे।
Follow Us!