वेटरनरी विश्वविद्यालय का 14वां स्थापना दिवस गुरुवार को

बीकानेर 17 मई। राजस्थान पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर का 14वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक 18 मई (गुरुवार) को मनाया जाएगा। स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अरुण कुमार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहेंगे। कार्यक्रम में सम्माननीय अतिथि वेटरनरी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत होंगे। डॉ. सुरेश मित्तल, प्रोफेसर परडू यूनिवर्सिटी, यू.एस.ए. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग करेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी संघटक महाविद्यालयों एवं समस्त इकाईयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा तथा विश्वविद्यालय में चल रही खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं स्पोकल-2023 के प्रतिभागी विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जायेगा। कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु अधिष्ठाता वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर प्रो. ए.पी. सिंह के निर्देशन में विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है।