बीकानेर 13 अप्रेल। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में गुरूवार को छात्रों एवं शिक्षकों के साथ विभिन्न शैक्षणिक मुद्दो पर संवाद हेतु कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग के अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग के दौरान कुलपति प्रो. गर्ग ने महाविद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों की कक्षा में उपस्थिति, शैक्षणिक सत्र के अनुसार पाठ्यक्रम की समाप्ति, परीक्षा उपरांत उत्तर पुस्तिकाओं का समय पर मूल्यांकन, विद्यार्थियों द्वारा शिक्षण सुधार हेतु फीडबैक एवं छात्र-छात्राओं को उपलब्ध होस्टल एवं खेलकूद सुविधाओं पर संवाद किया। कुलपति ने शैक्षणिक सुधार एवं विद्यार्थियों के लिए सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव एवं दिशा निर्देश प्रदान किये। संवाद के दौरान कुलपति प्रो. गर्ग ने वेटरनरी प्रोफेशन में विभिन्न रोजगार के अवसरों को बताते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु अवगत करवाया। इस अवसर पर अधिष्ठाता पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय प्रो. ए.पी. सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण बिश्नोई, शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
Follow Us!