बीकानेर 25 जून। वेटरनरी कॉलेज बीकानेर के एपेक्स सेंटर द्वारा न्युक्लिक एसिड एवं प्रोटीन आधारित तकनीकों द्वारा रोग के कारणों का पता लगाने के विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हुआ। समापन सत्र में मुख्य अतिथि अधिष्ठाता एवं संकायाध्यक्ष प्रो. आर.के. सिंह ने कहा कि वर्तमान में रोगों का तीव्र गति से पता लगाना आवश्यक हो गया है जो कि प्रशिक्षण के दौरान सिखाई गई तकनीकों के द्वारा संभव है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पशु जनित मानव रोग तेजी से फ़ैल रहे है जैसे कि कोरोना वायरस, निपाह वायरस, टीबी इत्यादि। इन बीमारियों का शीघ्रातिशीघ्र पता लगाया जा सके तो समय पर उचित इलाज उपलब्ध हो सकता है जिससे इन रोगों की रोकथाम समय पर की जा सकती है। विशिष्ट अतिथि, निदेशक अनुसंधान प्रो. हेमन्त दाधीच ने कहा कि उचित समय पर संक्रामक रोगों की पहचान हो जाने से पशुपालकों को होने वाले आर्थिक हानि से बचाया जा सकता है। आमंत्रित विशिष्ट अतिथि प्रो. आर.के. तंवर ने फील्ड कंडीशन में रोग निदान के महत्व को समझाया। इस अवसर पर मानव संसाधन विकास निदेशक प्रो. बी.एन. श्रृंगी ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि इस रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण का लाभ उठाते हुए प्रशिक्षणार्थियों को अपने स्वरोजगार हेतु रोग निदान प्रयोगशाला की स्थापना कर सकते है। एपेक्स सेंटर के प्रभारी अधिकारी डॉ. जे.पी.कछावा ने कहा कि यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण मानव संसाधन विकास निदेशालय एवं माइक्रोबायोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग की सहभागिता एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के द्वारा वित्त पोषित कार्यक्रम है। इस प्रशिक्षण में विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय के 25 अनुसूचित जाति के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न रोगों की पहचान की अत्याधुनिक तकनीकों की जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा दी गई। प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण मैनुअल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये गए। इस कार्यक्रम में डॉ. अमित कुमार पाण्डे, डॉ. कृतिका गहलोत, डॉ. लोकेश्वर सिंह एवं तकनीकी सहायक कर्मचारियों का सहयोग रहा।
Follow Us!