बीकानेर 21 जून। वेटरनरी विश्वविद्यालय में आठवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मंगलवार को मनाया गया। ‘मानवता के लिये योग‘ विषय पर आयोजित योग दिवस पर कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने सम्बोधित करते हुए कहा कि योग एवं प्राणायाम का भारत में आदि काल से प्रचलन है हमारे ऋषि मुनि संयमित जीवन एवं योग क्रियाओं से दीर्घायु जीवन जीते थे। आज के भागदौड़ के जीवन में योग एवं प्राणयाम की प्रासंगिकता और बढ़ जाती है। जहां युवा योग एवं प्राणायाम की मदद से हाइपरटेंशन एवं अन्य बीमारियों के प्रभावों से बच सकते है अतः योग एवं प्राणायाम को नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाकर हम अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं। योग प्रशिक्षक श्री सुरेश गुप्ता ने विभिन्न योग मुद्राओ एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाया तथा विभिन्न योग मुद्राओं के लाभ बताये। उन्होने कहा कि नियमित योग एंव प्राणायाम से असाध्य रोगो से भी छुटकारा मिल सकता है। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन अधिष्ठाता एवं संकाय अध्यक्ष प्रो. आर.के. सिंह के निर्देशन में डॉ. नीरज कुमार शर्मा एवं डॉ. अनिल बिश्नोई ने किया। इस दौरान डीन-डॉयरेक्टर, शैक्षणिक, अशैक्षणिक कर्मचारी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
Follow Us!