अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में योग दिवस का आयोजन

जयपुर, 21 जून। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.) के मानसरोवर एवं जामड़ोली, जयपुर केम्पस में मंगलवार को ’’अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस’’ मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः 07.00 से 07.45 बजे तक योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कल्पतरू योग संस्थान के प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में संस्थान के सभी कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने विभिन्न योग मुद्राओं तथा प्राणायाम का अभ्यास किया। संस्थान के अधिष्ठाता महोदया प्रो. (डॉ.) संजीता शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए योग के महत्व पर चर्चा करते हुए बताया कि योग हमें तनाव मुक्त रखता है तथा हमारे शरीर को विभिन्न रोगों से बचाता है। योग मानवता, प्रेम, शान्ति, एकता तथा सद्भाव के भाव को जीवन में उतारने का कार्यक्रम है एवं योग को अपने दैनिक जीवन में उतारने का आह्वाहन किया। उन्होनें बताया कि योग क्रियाओं से व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास होता है तथा मन संतुलित एवं एकाग्र रहता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. वाई.पी. सिंह, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने बताया योग शिविर से पूर्व संस्थान में दिनांक 15.06.2022 से दिनांक 20.06.2022 तक प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना, प्रभारी, राष्ट्रीय कैडेट कोर एवं प्रभारी, गेम्स् एण्ड स्पोर्टस् के मार्गदर्शन में लगातार योग क्रियाओं का संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने अभ्यास किया। शिविर के समापन में प्रशिक्षकों एवं संस्थान के विद्यार्थियों को पूर्व कुलपति महोदय प्रो. (कर्नल) डॉ. विष्णु शर्मा द्वारा प्रतीक चिन्ह् एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अन्त में सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के संस्थान में सफल आयोजन हेतु सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
अधिष्ठाता