बीकानेर, 18 जून। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग को पशुचिकित्सा शिक्षा व अनुसंधान में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों और पशुपालन में योगदान के लिए लाईफ टाईम एचिवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया। उत्तर बंगा कृषि विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल द्वारा “सतत् विकास के लिए कृषि जैविक और व्यवहारिक विज्ञान में वर्तमान मुद्दे“ विषय पर 11 से 13 जून को आयोजित छठे अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रो. गर्ग को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में कुलपति प्रो. गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित भी रहे। पशुचिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान क्षेत्र में प्रो. गर्ग ने तीन दशक से अधिक अध्ययन-अध्यापन एवं शोध में उत्कृष्ट कार्य किया। कुलपति प्रो. गर्ग वेटरनरी विश्वविद्यालय में कुलपति पद पर कार्य करते हुए एक कुशल प्रशासक, शिक्षाविद् और अनुसंधानवेत्ता के रूप में नेतृत्व प्रदान कर रहें हैं। इस अवसर पर डॉ. बी.बी. गौरांग, संग्रहाध्यक्ष, कलिम्पोंग साईंस सेंटर, दार्जिलिंग, डॉ. छत्रपाल सिंह, अध्यक्ष ए.ईडी.एस. रामपुर, प्रो. साजिद अली, क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र, यू.बी.के.वी. कलिम्पोंग, दार्जिलिंग एवं प्रो. प्रभात कुमार पाल, प्रसार शिक्षा निदेशक, उत्तरबंगा कृषि विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल उपस्थित रहे।
Follow Us!