गाढ़वाला में किया पशुपालक संगोष्ठी का आयोजन

बीकानेर 30 मई। वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पाँसिबिलिटी के अन्तर्गत गोद लिए गांव गाढ़वाला में पशुपालक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पशुचिकित्सा एवं पशु पालन प्रसार शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राहुल सिंह पाल ने बकरी पालन एवं डेयरी पालन की वैज्ञानिक तकनीकों के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही खनिज लवण संतुलित आहार एवं हरे चारे का महत्व बताया। डॉ. अमित कुमार, सहायक आचार्य, पशु प्रसुति रोग विभाग ने पशुओं में बांझपन की समस्या एवं निवारण, गर्मी के लक्षण, कृत्रिम गर्भाधान तथा गर्भावस्था के दौरान सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. नीरज कुमार शर्मा, समन्वयक, यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पाँसिबिलिटी ने बताया कि इस पशुपालक संगोष्ठी में ग्रामवासियों में सक्रिय भागीदारी निभाई तथा विषय विशेषज्ञों द्वारा उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय समन्वित शोध परियोजना (मारवाड़ी बकरी) के पशुधन सहायक राजेन्द्र सिंह तथा भंवर सिंह का सहयोग रहा।