बीकानेर, 4 अप्रैल। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने विद्यार्थियों हेतु नवीन जिम्नेजियम का लोकार्पण किया एवं कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु खेलकूद एवं व्यायाम जीवन का नियमित एवं अहम हिस्सा होना चाहिए। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को नियमित रूप से इन सुविधाओं का उपयोग करके अपने आप को स्वस्थ रखना चाहिए। खेलकूद प्रभारी डॉ. प्रवीण पिलानियां ने बताया कि छात्रों के व्यायाम हेतु व्यायामशाला को ट्रेड़ मील, मल्टी स्टेशन, इन्डेार एक्सरसाईज, साईकिल, बेंच प्रेस, पुलअप एण्ड पुशअप बार आदि आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया गया है। इस अवसर पर अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह व अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एस.सी. गोस्वामी सहित डीन-डायरेक्टर, शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
Follow Us!