54 श्वानों का हुआ रेबीज रोधी टीकाकरण

बीकानेर 06 जुलाई। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर एवं कैनाइन वेलफेयर सोसाइटी, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को विश्व जूनोसिस दिवस के उपलक्ष में निःशुल्क रेबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन राजकीय पशुचिकित्सालय के सामने, पुष्करणा भवन, जस्सूसर गेट में किया गया। वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह ने बताया कि रेबीज टीकाकरण शिविर में 54 श्वानो को रेबीज रोधी टीके लगाये गये तथा निःशुल्क टीकाकरण के टोकन वितरित किए गये। शिविर का आयोजन कैनाइन वेलफेयर सोसाइटी के सचिव डॉ. जय प्रकाश कछावा के निर्देशन में हुआ। डॉ. तुषार, डॉ. दिलीप, डॉ. कविता, डॉ. निकी, डॉ. दिशा, डॉ. भावना एवं डॉ. चन्द्रावल ने शिविर में अपनी सेवाएं दी। शिविर के आयोजन में माणकचन्द व्यास, इण्डियन इम्युनोलॉजिकल के डॉ. विकास का विशेष सहयोग रहा।