स्नातकोत्तर (पी.जी.) पाठयक्रम में 148 को मिला प्रवेश

बीकानेर 02 मार्च। राजस्थान पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के तीनों संघटक महाविद्यालयों में अकादमिक सत्र 2023-24 के लिए स्नातकोत्तर (पी.जी.) पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु शुक्रवार को काउंसलिंग आयोजित की गई। अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह ने बताया कि तीनों संघटक महाविद्यालयों में पी.जी. में अकादमिक सत्र 2023-24 में स्टेट सीट, आई.सी.ए.आर. व अन्य राज्यों के कुल 148 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया। अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित 28 फरवरी तक काउंसलिंग हेतु ऑनलाईन आवेदन किये गये। अभ्यर्थियों को एन.टी.ए. द्वारा आयोजित आई.सी.ए.आर.-ए.आई.ई.ई.ए. (पी.जी.) एवं आई.सी.ए.आर.-ए.आई.सी.ई. (पी.एच.डी) में प्राप्त स्कोर के आधार पर प्रवेश दिया गया। अभ्यार्थियों के प्रमाण-पत्र जांच प्रक्रिया एवं शुल्क जमा प्रक्रिया को पूर्ण करके ही प्रवेश सुनिश्चित किये गये है। काउंसलिंग बोर्ड में निदेशक अनुसंधान प्रो. हेमन्त दाधीच, निदेशक पी.एम.ई. प्रो. बसन्त बैस, परीक्षा नियन्त्रक प्रो. उर्मिला पानू, डॉ. मनीषा माथुर शमिल रहे। विश्वविद्यालय के शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी भी कमेटी सदस्यों के रूप में उपस्थित रहे।