श्वानों में रेबीज निरोधक टीकाकरण शिविर का आयोजन 62 श्वानों का किया रेबीज निरोधक टीकाकरण

बीकानेर, 28 सितम्बर। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में कैनाइन वेलफेयर सोसाइटी बीकानेर के सहयोग से विश्व रेबीज दिवस के उपलक्ष में गुरूवार को एक दिवसीय रेबीज टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। कार्यकारी अधिष्ठाता प्रो. हेमन्त दाधीच, वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर ने बताया कि कुल 62 पालतू श्वानों को निःशुल्क रेबीज निरोधक टीके लगाए गये तथा श्वान पालकों को रेबीज रोक की रोकथाम हेतु भी परामर्श दिया गया। प्रो. दाधीच ने बताया कि मनुष्य में अधिकांश रेबीज के मामले श्वानों के काटने से आते है। रेबीज रोग के प्रति आमजन में पूर्ण जानकारी के अभाव के कारण इसको पूर्ण नियंत्रित कर पाना मुश्किल है। श्वानों में रेबीज प्रतिरोधक टीकों के माध्यम से हम मनुष्य एवं अन्य पशुओं में रेबीज के फैलाव को रोक सकते है। इस शिविर के आयोजन में डॉ. ताराचंद एवं इंर्टन विद्यार्थियों का सहयोग रहा।