शिक्षक एवं कर्मचारी हुए सम्मानित

स्वाधीनता दिवस के अवसर पर 3 अशैक्षणिक कर्मचारियों हरेंद्र सिंह झाला, केशु लाल लौहार और सफी मोहम्मद को उत्तम सेवा के लिए और शिक्षण, अनुसंधान एवं प्रसार क्षेत्र में विशिष्ट कार्यों के लिए 26 शिक्षकों प्रो. उर्मिला पन्नू, प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, प्रो. राजीव कुमार जोशी, प्रो. धर्म सिंह मीणा, प्रो. शीला चौधरी, डॉ. विकास गालव, डॉ. दीपिका गोकलानी, डॉ. देवी सिंह राजपूत, डॉ. सुभाष चंद, डॉ. अशोक बेदां, डॉ. सुदीप सोलंकी, डॉ. एम.एस. मील, डॉ. सनवीर खातून, डॉ. टीकम चंद गोयल, डॉ. मनीष अग्रवाल, डॉ. अनुराग पाण्डे, डॉ. बरखा गुप्ता, डॉ. पंकज थानवी, डॉ राजेश नेहरा, डॉ. अनिल कुमार बिश्नोई, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. सुरेश कुमार झीरवाल, डॉ. सीता राम गुप्ता, डॉ. जे.पी. कच्छावा, डॉ. राजकुमार बेरवाल और डॉ. साकार पालेचा को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया किया गया। कुलपति प्रो. गर्ग ने वित्त नियंत्रक डॉ. पी.एस. पूनिया, अधिष्ठता प्रो. आर.के. सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एस.सी. गोस्वामी, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन प्रो. ए.पी. सिंह, प्रो. प्रवीण बिश्नोई, डॉ. सुरेश कुमार झीरवाल, डॉ. एम.एल. चौधरी, डॉ. नीरज कुमार शर्मा और डॉ. विजय बिश्नोई को कुलपति पुरस्कार से सम्मानित किया।