“वेलकम टू क्लिनिक” तकनीकी सत्र का हुआ आयोजन

बीकानेर 25 अगस्त। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में शुक्रवार को चतुर्थ वर्ष बी.वी.एस.सी. एण्ड एच. एवं इर्न्टनशिप विद्यार्थियों हेतु इंटास फार्मास्यूटिकलस लिमिटेड द्वारा एक तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया। इंटास एनिमल हेल्थ, जयपुर के क्षेत्रीय व्यापार प्रमुख भूपेन्द्र सिंह चौहान ने पशुओं की विभिन्न बीमारियों एवं संक्रमण रोकथाम में काम आने वाली विभिन्न दवाइयों, वैक्सीन एवं अन्य उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। तकनीकी सत्र के दौरान पशु स्वास्थ्य सम्बधित विद्यार्थियों की विभिन्न शंकाओं का समाधान किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को इंटास फार्मास्युटिकल्स के तरफ से स्टेथोस्कोप प्रदान किये गये। इस दौरान इन्टास कम्पनी के सवाई सिंह एवं विक्रम बिश्नोई भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अशोक डांगी के निर्देशन में हुआ।