वेटरनरी विश्वविद्यालय गाढवाला में समेकित बाल विकास पर हुआ संगोष्ठी कार्यक्रम

बीकानेर, 27 अप्रेल। वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी के अंतर्गत गोद लिए गांव गाढवाला के आंगनवाड़ी केंद्र पर महिला एवं बालिका विकास विभाग, बीकानेर के सहयोग से संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के दौरान केंद्र की सहायिका निर्मला देवी ने केंद्र द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियां तथा महिला एवं बाल विकास के लिए राजस्थान सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी के समन्वयक डॉ नीरज कुमार शर्मा ने ग्रामीण महिलाओं को स्वच्छता, गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं के टीकाकरण, कृमि नाशन तथा पोषण सम्बंधित विभिन्न विषयों पर जागरूक किया। पशु चिकित्सा प्रसार शिक्षा विभाग के स्नातकोत्तर छात्र विश्वास कुमार और सनी पंकज का सहयोग रहा।