वेटरनरी विश्वविद्यालय गांव गाढ़वाला में जल संरक्षण जागरूकता रैली का आयोजन

बीकानेर, 28 जून। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव गाढ़वाला में मंगलवार को जल संरक्षण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। समन्वयक, यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि जल मनुष्य के रोजमर्रा जीवन के साथ साथ कृषि एवं पशुपालन में भी बहुत महत्व रखता है अतः हमें जल की उपयोगिता एवं उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए इसके समुचित उपयोग को समझना होगा। गांव में वर्षा जल संरक्षण करके भविष्य में इसका उपयोग कर सकते हैं। गांव के मुख्य मार्गों से रैली निकाल कर ग्रामीणों को जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया। रैली में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गाड़वाल के प्रद्यानाचार्य श्रवण चौधरी ने रैली का शुभारंभ किया। प्रसार शिक्षा विभाग के छात्र डॉ. निर्मल सिंह, डॉ. राकेश शर्मा और अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना के पशुधन सहायक राजेन्द्र सिंह ने भी रैली के आयोजन में सहयोग किया।