वेटरनरी विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने किया एनाटॉमी की अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस की वेबसाईट का लोकार्पण

बीकानेर 20 जुलाई। वेटरनरी विश्वविद्यालय के संघटक वेटरनरी महाविद्यालय, नवानियां, उदयपुर में वेटरनरी एनाटॉमी की तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस 20 से 22 दिसम्बर, 2022 को “पशुधन एवं वन्यजीव सेक्टर में एनाटॉमिकल अध्ययन द्वारा एडवांसमेंट से वैश्विक सतत विकास हेतु प्रारम्भिक प्रयास” आयोजित की जायेगी। कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने बुधवार को इस अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस की वेबसाईट www.iava22udaipur.com का लोकार्पण किया। कांफ्रेंस के आयोजन सचिव प्रो. बलवंत मेश्राम ने बताया कि इस सम्मेलन में देश-विदेश सेे लगभग पांच सौ वैज्ञानिक हिस्सा ले रहे है एवं कुल अठारह सत्रों में विभिन्न शोध पत्रों का वाचन किया जायेगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सहित डीन-डॉरेक्टर एवं फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे।