वेटरनरी विश्वविद्यालय का रेडक्रॉस सोसाइटी से एम.ओ.यू.

बीकानेर 22 अप्रेल। वेटरनरी विश्वविद्यालय एवं रेडक्रॉस सोसाइटी, दिल्ली व उसकी राजस्थान शाखा के मध्य आपसी करार (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर हुए। कुलाधिपति व राज्यपाल श्री कलराज मिश्र की उपस्थिति में राजभवन, जयपुर के सभागार में कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने इस एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किये। कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने बताया कि इस एम.ओ.यू. के तहत विश्वविद्यालय एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न मानवीय पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन, पर्यावरण, स्वच्छता, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य सेवाओं एवं रक्तदान आदि विषयों पर प्रशिक्षण, जागरूकता, शोध एवं प्रसार कार्यों का क्रियान्वयन किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा मानव कल्याण एवं उत्थान को अंजाम दिया जा सके। यह आपसी करार तीन वर्षो तक प्रभावी रहेगा। इस कार्यक्रम के दौरान अन्य विश्वविद्यालय के कुलपतिगण, राज्यपाल के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार, विशेषाधिकारी गोविंद राम जायसवाल और रेडक्रॉस सोसाइटी के अधिकारी उपस्थित रहे।