वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर के बैच-2018 के नव शिक्षित पशुचिकित्सकों ने ली शपथ

बीकानेर 27 जनवरी। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर के वर्ष 2018 बैच के छात्र-छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को महाविद्यालय के फैकल्टी हाऊस में किया गया। शपथ-ग्रहण समारोह पर वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति प्रो. सतीश कुमार गर्ग ने छात्र-छात्राओं को एक स्वास्थ्य परिकल्पना पर कार्य करते हुए पशु कल्याण के लिए कार्य करने का आह्वान किया। कुलपति ने कहा कि पशु चिकित्सा का क्षेत्र न केवल रोजगार के अवसर प्रदान करता है बल्कि यह मानवता के प्रति दया-भाव का संदेश भी देता है तथा इस क्षेत्र में भी असीम संभावनाएं है जिन्हें नव शिक्षित पशुचिकित्सक अपनी रूचि के अनुसार चुन सकते है। इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. ए.पी.सिंह ने 64 छात्र-छात्राओं को पशु चिकित्सा की शपथ दिलवाई। समारोह मे उप कुलपति, प्रो. हेमन्त दाधीच ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. आर.के. धूड़िया, परीक्षा निंयत्रक प्रो. उर्मिला पानू, निदेशक (पीएमई) प्रो. बसंत बैस सहित विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारीगण व फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुरेश कुमार झीरवाल ने किया।