विद्यार्थियों ने की विवेकानन्द संदेश यात्रा में भागीदारी

बीकानेर, 17 दिसम्बर। पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर एवं डेयरी विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने शनिवार को बीकानेर जिले में आयोजित विवेकानन्द संदेश यात्रा में हिस्सा लिया। गौरतलब है कि विवेकानन्द केन्द्र द्वारा राजस्थान के 33 जिलों में विवेकानन्द जी के आदर्शों को जन-जन तक पहुचाने हेतु यह शोभा यात्रा आयोजित की जा रही है। वेटरनरी महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों को जाट धर्मशाला से गंगा थियेटर तक शनिवार आयोजित होने वाली विवेकानन्द संदेश यात्रा में भागीदारी हेतु निर्देशित किया गया है। विद्यार्थियों को रविवार को आयोजित होने वाली रन फोर विवेकानन्द , परिचर्चा एवं गोष्ठी कार्यक्रम में भागीदारी हेतु भी प्रेरित किया गया है, ताकि विद्यार्थी विवेकानन्द जी के आदर्शो से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सार्थक बना सके। डॉ. नीरज कुमार शर्मा, समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना एवं डॉ. अशोक डांगी, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने इस कार्यक्रम हेतु छात्रो का निर्देशन कर रहे है।