’’रिमाउंट वेटेरनरी कॉर्प्स में कमीशन अधिकारी’’ विषय पर पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में व्याख्यान का आयोजन

जयपुर, 10 फरवरी। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में गुरूवार को स्नातक चतुर्थ वर्ष, इन्टर्न तथा स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को रिमाउंट वेटेरनरी कॉर्प्स (आर.वी.सी.) में कमीशन अधिकारी के पद के लिये स्वयं को तैयार करने के विभिन्न आयामों से अवगत कराने हेतु एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह व्याख्यान कर्नल (डॉ.) प्रदीप कुमार, निदेशक, रिमाउंट पशुचिकित्सा सेवाएं, दक्षिण पश्चिमी कमान, जयपुर द्वारा प्रस्तुत किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) संजीता शर्मा ने उनका स्वागत करते हुए संस्थान की गतिविधियों के बारे में संक्षेप में बताया तथा विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम से अधिक से अधिक जानकारी एकत्रित कर अपने भविष्य को उज्जवल करने की सलाह दी। कर्नल प्रदीप कुमार ने अपने उद्बोधन में आर.वी.सी. में कमीशन अधिकारी के रूप में शामिल होने के लिये विभिन्न तैयारियों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने चयन के विभिन्न चरणों में ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। आर.वी.सी. के अलावा सशस्त्र बल के अन्य सेवाओं में पशुचिकित्सकों के अवसरों के बारे में भी उन्होंने जानकारी दी। विद्यार्थियों ने भी इस कार्यक्रम में सक्रियता से भाग लिया तथा उनसे वार्तालाप कर अपने संकाओ का निवारण किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय कुमार रेवानी ने किया।