राज्य सरकार के 100 दिन की कार्ययोजना अन्तर्गत पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर द्वारा ग्राम देवगांव में पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन

जयपुर, 26 फरवरी। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर द्वारा पशुपालन विभाग, राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में राज्य सरकार के 100 दिन की कार्ययोजना के अन्तर्गत देवगांव में अधिष्ठाता प्रो. शीला चौधरी के दिशा-निर्देशन, प्रभारी पशुचिकित्सा संकुल डॉ. योगेन्द्र पाल सिंह एवं पशुचिकित्सा प्रभारी डॉ. सुनील जिन्दल के मार्ग-दर्शन तथा देवगांव के जन-प्रतिनिधि सरपंच श्री बाबूलाल मीणा के सानिध्य में पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में संस्थान के पशुचिकित्सा उपचार विभागों के चिकित्सक डॉ. नजीर मौहम्मद, विषय विशेषज्ञ वेटरनरी मेडिसिन डॉ. सत्यवीर सिंह, विषय विशेषज्ञ, वेटरनरी सर्जरी एवं रेडियोलॉजी, डॉ. सुमित प्रकाश यादव, विषय विशेषज्ञ, वेटरनरी गाईनिकोलॉजी एवं डॉ. रेणू, विषय विशेषज्ञ, वेटरनरी पैथोलॉजी ने 53 पशुपालकों के कुल 1137 पशुओं का उपचार किया, जिसमें 59 गायें, 77 भैंसे, 174 बकरियाँ, 820 भेंड़े एवं 07 श्वान शामिल थे। इस शिविर में संस्थान के पशुधन सहायक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने भी सेवाएं देकर अपना योगदान दिया।