राजुवास “स्पोकल-24” का हुआ शुभारंभ नियमित स्पोर्ट्स तनाव एवं रोगों को कम करने में सहायक: कुलपति प्रो सतीश के. गर्ग

बीकानेर 15 मार्च। राजस्थान वेटरनरी विश्वविद्यालय के तीनों संघटक वेटरनरी महाविद्यालय एवं दो डेयरी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों हेतु अन्तर महाविद्यालय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं “स्पोकल-24” का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। मुख्य अतिथि वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग एवं अधिष्ठाता वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर प्रो. ए.पी. सिंह ने शांति के प्रतीक सफेद कबूतरों को मुक्ताकाश में छोड़कर स्पोकल-24 का शुभारंभ किया। प्रो. गर्ग ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में नियमित स्पोर्ट्स तनाव एवं रोगों को कम करने में सहायक है। खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं से जहां विद्यार्थियों का आपस में समन्वय होता है वहीं खेल प्रतिभाओं को तराशने का मौका मिलता है। चयनित विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल एवं सांस्कृतिक क्षमताओं से उच्च प्रदर्शन करके विश्वविद्यालय का नाम रोशन सकते है। विश्वविद्यालय नियमित पाठ्यक्रम के साथ-साथ खेल एवं अन्य पाठ्योत्तर गतिविधियों को भी प्रभावी तरीके से लागू करवाने हेतु कटिबद्ध है। प्रो. गर्ग ने विद्यार्थियों को स्पोर्ट शपथ दिलाते हुए खेल को परस्पर समन्वय एवं खेल भावना से खेलने का सुझाव दिया। पांचों महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने बैनर के साथ मार्चपास्ट किया। खेलकूद प्रतियोगिताओं का प्रारम्भ फैकल्टी एवं विद्यार्थियों के बीच रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता से हुआ। इससे पहले अधिष्ठाता, वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर प्रो. ए.पी. सिंह ने सभी का स्वागत किया एवं विद्यार्थियों को खेलकूद एवं सांस्कृतिक आयोजनों हेतु सभी सुविधाएं मुहैया करवाने की बात भी कही। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण बिश्नोई ने खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। स्पोकल-24 में पांच संघटक महाविद्यालयों के 178 प्रतिभागी विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे है। कार्यक्रम के दौरान निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूडिया, परीक्षा नियन्त्रक प्रो. उर्मिला पानू, निदेशक मानव संसाधन विकास प्रो. बी.एन. श्रृंगी, खेल प्रभारी डॉ. प्रवीण पिलानिया, सभी महाविद्यालयों के टीम मेनेजर व फैकल्टी सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अशोक डांगी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन डॉ. रेनू ने किया।