राजुवास पी.जी. एकेडमिक रेगुलेशन 2023 का हुआ विमोचन

बीकानेर 03 अक्टूबर। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने मंगलवार को राजुवास पी.जी. एकेडमिक रेगुलेशन – 2023 का विमोचन किया। कुलपति प्रो. गर्ग ने बताया कि पूरे विश्वविद्यालय हेतु सभी स्नातकोत्तर एवं विद्यावाचस्पति विद्यार्थियों हेतु पी.जी. एकेडमिक रेगुलेशन दस्तावेज एक मार्गदर्शक पुस्तिका का कार्य करेगा जिसमें शोधार्थी, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों हेतु प्रवेश नियम, उपस्थिति, परीक्षा प्रणाली, गाईड निर्धारण एवं अन्य पी.जी. शैक्षणिक नियमों का पूर्ण विवरण है जो कि समय पर गुणात्मक शोध कार्यों को पूर्ण करने में सहायक सिद्ध होगी। प्रो. गर्ग ने बताया कि इस पी.जी. रेगुलेशन को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 एवं आई.सी.ए.आर. की भारतीय राष्ट्रीय कोर समूह और बी.एस.एम.ए. एवं यू.जी.सी. की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए संशोधित किया गया है। अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन प्रो. आर.के. धूड़िया ने बताया कि यह दस्तावेज उच्च अध्ययन के लिए विद्यार्थियों को समय-समय पर उनकी जिम्मेदारियों के साथ-साथ सभी शैक्षणिक एवं शोध सम्बंधित दिशानिर्देशो को रेखांकित करता है। इस पी.जी. रेगुलेशन को सभी संघटक महाविद्यालयों के अधिष्ठाता एवं शैक्षणिक परिषद् के सदस्यों के सहयोग से शैक्षणिक एवं अनुसंधान की सभी बारीकियों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। विमोचन कार्यक्रम के दौरान कुलसचिव बिन्दु खत्री, वित्त नियंत्रक बी.एल. सर्वा, कार्यवाहक अधिष्ठाता प्रो. हेमन्त दाधीच, निदेशक पी.एम.ई. प्रो. बसन्त बेस, परीक्षा नियंत्रक प्रो. उर्मिला पानू, निदेशक एच.आर.डी. प्रो. बी.एन. श्रृंगी एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण बिश्नोई उपस्थित रहे।