महात्मा गांधी की 153वीं जयंती के उपलक्ष पर हुआ वृक्षारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रम

बीकानेर, 02 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती के अवसर पर वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों एवं शिक्षकों ने महाविद्यालय आवासीय परिसर स्वच्छ बनाने हेतु श्रमदान किया। कुलपति प्रो. एस.के. गर्ग ने करंज का पौधा लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। कुलपति प्रो. गर्ग ने महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों को जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित किया तथा साथ ही उन्होंने सत्य, अहिंसा, स्वच्छता, अनुशासन एवं देश प्रेम जैसे आदर्शो का विद्यार्थी जीवन में महत्व को बताया। विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक एवं कर्मचारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और वृक्षारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. नीरज कुमार शर्मा ने किया।