बायोमेडिकल वेस्ट के उचित प्रबंधन और निस्तारण विषय पर जागरूकता अभियान

बीकानेर, 6 मई। वेटरनरी विश्वविद्यालय के जैव चिकित्सा अपशिष्ट निस्तारण एवं प्रौद्योगिकी केंद्र, राजुवास द्वारा राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर, बीकानेर में एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।. विद्यर्थियों को संबोधित करते हुए पशु जैव चिकित्सा अपशिष्ट निस्तारण एवं प्रौद्यौगिकी केंद्र की मुख्य अन्वेषक डॉ. दीपिका धूड़िया ने “वन हैल्थ” विषय के बारे में छात्राओं को अवगत करवाया तथा पशुओं से मनुष्यों में फैलने वाले संक्रामक रोगों के बारे में जानकारी दी। डॉ. मनोहर सैन ने बायोमेडिकल वेस्ट के उचित निस्तारण एवं प्रबन्धन के नियमों के बारे में बताया। डॉ. देवेंद्र चौधरी ने बायोमेडिकल वेस्ट की उचित निस्तारण की विधियों के बारे में अवगत करवाया। कार्यक्रम के दौरान भास्कर वैष्णव, रणवीर गोदारा एवं स्कूल के अध्यापक रामरख बाना उपस्थित रहे।