बायोमेडिकल वेस्ट के उचित प्रबंधन और निस्तारण पर जागरूकता कार्यक्रम

बीकानेर, 29 नवम्बर। वेटरनरी विश्वविद्यालय के जैव चिकित्सा अपशिष्ट निस्तारण एवं प्रौद्योगिकी केंद्र, राजुवास द्वारा राजकीय भट्टड उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगाशहर में एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।.पशु जैव चिकित्सा अपशिष्ट निस्तारण एवं प्रौद्योगिकी केंद्र की मुख्य अन्वेषक डॉ. दीपिका धूड़िया ने बताया कि केन्द्र के प्रोजेक्ट एसोशिएट डॉ. देवेंद्र चौधरी ने विद्यार्थियों को जैव चिकित्सकिय अपशिष्ट का मानव स्वास्थ्य एवं वार्तावरण पर पड़ने वाले दुषप्रभाव के प्रति जागरूक किया एवं जैव चिकित्सकिय अपशिष्ट के उचित निस्तारण के बारे में जानकारी प्रदान की। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान राजकीय भट्टड उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगाशहर के प्रधानाद्यापक कृष्ण कान्त यादव, मनोज कुमार स्वामी, कुंज बिहारी स्वामी तथा अन्य शिक्षण गण उपस्थित रहे।