प्रो. धूड़िया दुर्ग (छत्तीसगढ़) में ड्रूल्स-पेट-न्यूट्रीशन अवार्ड से हुए सम्मानित

बीकानेर, 24 अप्रेल। इण्डियन सोसाइटी फॉर एडवांसमेंट ऑफ केनाइन प्रैक्टिस द्वारा वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रो. आर.के. धूड़िया को ड्रूल्स-पेट-न्यूट्रीशन अवार्ड से नवाजा गया। प्रो. धूड़िया को दाऊ श्री वासुदेव चन्द्रकार कामधेनू विश्वविद्यालय, दुर्ग, छत्तीसगढ़ में इण्डियन सोसाइटी फॉर एड़वासमेट ऑफ केनाइन प्रेक्टिस के “श्वानों के नेदानिक, चिकित्सकीय और पोषण प्रबन्धन में नवीन प्रगति” विषय पर 20-22 अप्रेल, 2023 को आयोजित 19वें वार्षिक सम्मेलन एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी के दौरान पशुपोषण के क्षैत्र में किये गए विशेष कार्यों के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। प्रो. धूडिया ने इस राष्ट्रीय सम्मेलन में एक तकनीकी सत्र की अध्यक्षता भी की। देश की प्रतिष्ठित इण्डियन सोसाइटी फॉर एडवांसमेंट ऑफ केनाइन प्रैक्टिस द्वारा पूर्व में भी प्रो. धूड़िया को फैलो अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। प्रो. धूडिया वर्तमान में वेटरनरी विश्वविद्यालय कुलपति के विशेषाधिकारी एवं निदेशक प्रसार शिक्षा है।