प्रो. ठाकुर एवं प्रो. शर्मा राजुवास की गतिविधियों से हुए रूबरू

बीकानेर, 24 मई। प्रो. केशव सिंह ठाकुर, कुलपति गोविन्द गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय, बाँसवाड़ा और प्रो. अशोक शर्मा, पूर्व कुलपति वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा शुक्रवार को वेटरनरी विश्वविद्यालय बीकानेर के डीन-डॉरेक्टर एवं अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा, शोध एवं प्रसार के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों का विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रो. गर्ग ने विश्वविद्यालय के पशु अनुसंधान केन्द्रों पर राज्य में देशी नस्लों के संरक्षण एवं संवर्धन, पशु विज्ञान केन्द्रों द्वारा पशुपालको के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण तथा संघटक वेटरनरी एवं डेयरी महाविद्यालय द्वारा शैक्षणिक एवं पशुचिकित्सा एवं पशुउत्पादन के कार्यों की जानकारी प्रदान की। प्रो. केशव सिंह ठाकुर, कुलपति गोविन्द गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय, बाँसवाड़ा ने विश्वविद्यालय को राज्य सरकार द्वारा प्रदान किये जाने वाले सहयोग एवं विश्वविद्यालय द्वारा राज्य में पशुपालकों के हितार्थ किये जा रहे कौशल विकास एवं अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं की सराहना की। प्रो. अशोक शर्मा, पूर्व कुलपति वर्धमान महावीर खुना विश्वविद्यालय, कोटा ने कहा वेटरनरी विश्वविद्यालय में मानव चिकित्सा के सामान्तर ही चिकित्सा सुविधाओं का होना गर्व की बात है राज्य के पशुपालक निश्चित ही इन सुविधाओं से लाभान्वित होंगे। प्रो. शर्मा ने कहा कि राजस्थान में कृषि एवं पशुपालन आजीविका का मुख्य साधन है। हम नई तकनीकों एवं नवाचारों से पशुपालकों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचा सकते है। बैठक के दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव बिन्दु खत्री, वित्तनियन्त्रक बी.एल. सर्वा, प्रति कुलपति प्रो. हेमन्त दाधीच, अधिष्ठाता प्रो. ए.पी. सिंह, निदेशक प्रसार शिक्षा, प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, निदेशक मानव संसाधन विकास प्रो. बी.एन. श्रृंगी, परीक्षा नियंत्रक प्रो. उर्मिला पानू, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, प्रो. प्रवीण बिश्नोई एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। अधिष्ठाता वेटरनरी कॉलेज, नवानियां, प्रो. आर.के. नागदा, अधिष्ठाता पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर प्रो.शीला चौधरी, अधिष्ठाता डेयरी खाद्य एवं टेक्नोलॉजी महाविद्यालय बस्सी (जयपुर) प्रो. धर्म सिंह मीना बैठक में ऑनलाईन जुडे।