प्रबंध मण्डल की 31वीं बैठक सम्पन्न डेयरी महाविद्यालयों हेतु 12 सहायक आचार्यो के चयन का हुआ अनुमोदन

बीकानेर, 05 अगस्त। वेटरनरी विश्वविद्यालय की 31वीं प्रबंध मण्डल की बैठक शनिवार को कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रबंध मण्डल ने वेटरनरी विश्वविद्यालय के संघटक डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और डेयरी एवं खाद्य प्रौद्यागिक महाविद्यालयों हेतु सहायक आचार्य के 10 विषयों पर 24 पदों हेतु साक्षात्कार के परिणामों का अनुमोदन किया गया। साक्षात्कार पश्चात् 12 पात्र सहायक आचार्य को विभिन्न विषयों हेतु चयनित किया गया। बैठक में विश्वविद्यालय के अधीन सभी पशु अनुसंधान फार्मों पर सरप्लस एवं अनुपयोगी पशुओं का निलामी करने का भी अनुमोदन किया गया। बैठक में प्रबन्ध मण्डल एवं अकादमिक परिषद् की गत बैठक की पालना रिपोर्ट का अनुमोदन किया गया। विश्वविद्यालय की कुलसचिव बिन्दु खत्री ने बैठक में एजेण्डे प्रस्तुत किये। बैठक में प्रबंध मण्डल के माननीय सदस्य प्रो. ए.के. गहलोत, प्रो. रूद्र प्रताप पाण्डे, डॉ. अमित नैन, प्रो. जे.बी. फोगाट, श्री अशोक मोदी, श्रीमती कृष्णा सोलंकी, श्री पुरखाराम डूडी, डॉ. विरेन्द्र नैत्रा, डॉ. दीवान सिंह, डॉ. एस.पी. जोशी, प्रो. ए.पी. सिंह, प्रो. राजेश कुमार धूड़िया एवं श्री बी.एल. सर्वा उपस्थित रहे।