पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में सत्र 2021-22 के नव प्रवेशित स्नातकोत्तर एवं विद्यावाचस्पति विद्यार्थियों का ओरियन्टेशन कार्यक्रम

जयपुर, 01 जून। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में बुधवार को सत्र 2021-22 के नव प्रवेशित स्नातकोत्तर एवं विद्यावाचस्पति विद्यार्थियों का ओरियन्टेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) संजीता शर्मा ने अपने उद्बोधन में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें संस्थान के विभिन्न क्रियाकलापां तथा उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपना लक्ष्य ऊँचा रखने तथा उसे प्राप्त करने के लिए लगातार मेहनत करने की अपील की। विद्यार्थियों को अपने-अपने विषयों में विश्वभर में हो रही उन्नति के बारे में विभिन्न श्रोतों से जानकारियां एकत्रित कर अपने आप को अद्यतन रखने की सलाह दी। विद्यार्थी प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. सुभाष चन्द ने पाठ्यक्रम, समय सारणी, उपस्थ्ति आदि से संबधिंत नियमों की विस्तृत जानकारी दी। सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. वाई.पी. सिंह ने विद्यार्थियों को संस्थान के अनुशासन तथा अन्य जानकारियों से अवगत कराया। उन्होंने विद्यार्थियों के विभिन्न सवालों एवं संकाओं का निराकरण किया। नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं ने अपना परिचय प्रस्तुत किया तथा उपस्थित संकाय सदस्यां के बारे में जानकारी हासिल की। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष/प्रभारी भी उपस्थित रहे।