पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत विशेष शिविर सप्ताह का शुभारंभ

जयपुर, 09 मार्च। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में 9-15 मार्च, 2024 तक राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत विशेष शिविर सप्ताह का शुभारंभ किया गया। संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. शीला चौधरी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्त्व विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, श्रम दान, अनुशासन एवं विद्यार्थियों की राष्ट्र सेवा में सहभागीता के बारे बताते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की। श्री इन्द्राज जी नैनीवाल, पार्षद, जामड़ोली, जयपुर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए एवं आपने भारत के विश्व गुरू होने में छात्र-छात्राओं की भागीदारी के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों को आर्शीवचन कहे। कार्यक्रम में श्री दिनेश मोहन जी दुबे, मण्डल अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व क्रियान्वयन डॉ. संदीप कुमार शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर ने किया। संस्थान के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. वाई.पी. सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।