पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत योगाभ्यास सत्र का आयोजन

जयपुर, 14 मार्च। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में चल रहे 9-15 मार्च, 2024 के राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत विशेष शिविर सप्ताह के छठवें दिन स्वयंसेवक विद्यार्थियों हेतु योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रो. (डॉ.) एस.के. गर्ग, माननीय कुलपति, राजुवास, बीकानेर मुख्य अतिथि थे। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वस्थ दिनचर्या हेतु योग की महत्ता बताते हुए दैनिक जीवन में योग अनुशासन को अपनाने के लिऐ प्रेरित किया। योग अभ्यास का कार्यक्रम क्लपतरू योग संस्थान, जामड़ोली के सहयोग से आयोजित हुआ, जिसमें डॉ. रामवतार जी शर्मा, संस्थान संस्थापक, श्रीमती पिंकी गुप्ता जी, प्रिसिपल, सुश्री सोनल धाकड़ एवं सुश्री प्रियंका जी क्लपतरू संस्थान की तरफ से कार्यक्रम में उपस्थित थे तथा सत्र के दौरान इन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न योगाभ्यास करवाये। संस्थान के कार्यवाहक अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) रोहिताश दाधीच ने कार्यक्रम में बच्चों को अनुशासन एवं योग के बारे में प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन व क्रियान्वयन डॉ. संदीप कुमार शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर ने किया। संस्थान के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. वाई.पी. सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसी क्रम में एन.एस.एस. विशेष शिविर में विश्व किडनी दिवस मनाया गया जिसके अन्तर्गत स्वयंसेवक विद्यार्थियों द्वारा अंगदान जागरूकता फैलाने हेतु विभिन्न पोस्टर बनाये गये एवं जागरूकता रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम में कार्यवाहक अधिष्ठाता महोदय ने अंगदान से जीवन बचाने के परिपक्ष्य में विद्यार्थियों को सम्बोधित किया। संस्थान के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने स्वयंसेवकों को अंगदान हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन व क्रियान्वयन डॉ. संदीप कुमार शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर ने किया।