पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत जन सामान्य जागरूकता अभियान

जयपुर, 14 मार्च। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में चल रहे 9-15 मार्च, 2024 के राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत विशेष शिविर सप्ताह के तीसरे दिन खो-नागोरियान प्रांगण के पेंड़-पौधों के रख-रखाव एवं साफ-सफाई का सघन अभियान चलाया गया। प्रांगण के साफ-सफाई के क्रम में विशेष शिविर के चौथे दिन कॉलेज केन्टीन के आस-पास, किसान भवन एवं पशुचिकित्सा संकुल में साफ-सफाई की गई। इसी दिन मतदाता जागरूकता रैली निकालकर सामान्य जन के अधिक से अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। मतदाता जागरूकता रैली में संस्थान की अधिष्ठाता महोदया प्रो. शीला चौधरी एवं सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. वाई.पी. सिंह उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का संचालन एवं क्रियान्वयन डॉ संदीप कुमार शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी, एन.एस.एस., पी.जी.आई.वी.ई.आर. द्वारा किया गया।
विशेष शिविर के पांचवे दिन एन.एस.एस. इकाई के अन्तर्गत गोद ली गई जामड़ोली कच्ची बस्ती में जागरूकता के विशेष कार्यक्रम जैसे महिला शिक्षा, नशा मुक्ति, बाल मजदूरी उन्मूलन, महिला स्वास्थ्य, रोजगार संबंधित रैली एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में जामड़ोली कच्ची बस्ती के अध्यक्ष श्रीमती कमला देवी जी गुर्जर एवं कार्यकर्ता श्री जीतू जी गुर्जर एवं शंकर सरण जी की उपस्थिति एवं कार्यक्रम में सहयोग सराहनीय रहा। एन.एस.एस. स्वयंसेवक विद्यार्थियों एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संदीप कुमार शर्मा द्वारा, चेतना संस्थान के वैकल्पिक शिक्षा केन्द्र में कार्यरत श्री पशुराम जी शर्मा, स्ट्रीट एजुकेटर साथ ही जामड़ोली कच्ची बस्ती की आंगनबाड़ी कार्यक्रता श्रीमती आशा बैरवा के सहयोग से गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य, नवजात शिशु के टीकाकरण एवं शिक्षा से वंचित गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए भी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम शिविर के अन्तर्गत किये गये। एन.एस.एस. इकाई के कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बस्ती के सामान्य जन को पशुओं के रख-रखाव एवं उनसे संबंसधित रोगों की रोकथाम के बारे में भी बताया गया। इसी दिन संस्थान में ध्रूमपान निषेध दिवस मनाया गया। जिसमें स्वयंसेवक विद्यार्थियों द्वारा अधिष्ठाता महोदया की उपस्थिति में जामड़ोली एवं आस-पास के क्षेत्र में ध्रूमपान रोकने हेतु जागरूकता रैली निकाली गई।