पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की 134वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

जयपुर, 14 अप्रैल। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में रविवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं. जयन्ती मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित संकाय सदस्यों तथा विद्यार्थियों ने बाबा साहेब की फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। संस्थान के सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. वाई.पी. सिंह ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब का जीवन सामाजिक समरसता, समानता एवं कर्तव्य निष्ठा का एक जीवंत उदाहरण है। भारत के संविधान निर्माण में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाता रहेगा। हमें उनके विचारों एवं आदर्शो को अपने जीवन में आत्मसार करना चाहिए। डॉ. चन्द्रशेखर सारस्वत ने बाबा साहेब के जीवन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा समाज के उत्थान के लिए उनके द्वारा किये गये कार्यो को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने भी उनके जीवन परिचय पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के दौरान संकाय सदस्य तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।