पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर में खेलकूद एवं सांस्कृतिक सप्ताह ’’उमंग-2024’’ का समापन

जयपुर, 07 मार्च। स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर.), जयपुर में 4-7 मार्च, 2024 तक आयोजित किये गये खेलकूद एवं सांस्कृतिक सप्ताह ’’उमंग-2024’’ का गुरूवार को समापन हो गया। संस्थान की अधिष्ठाता प्रो. शीला चौधरी ने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं में रस्सा-कस्सी, बॉलीवॉल, कबड्डी, बैडमिन्टन, टेबल-टेनिस एवं एथेलेटिक्स तथा सांस्कृतिक र्स्पधाओं में एकल तथा समूह नृत्य एवं एकल तथा समूह गीत एवं साहित्यिक र्स्पधाओं में कोलाज, रंगोली, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी तथा एक्टेम्पोर की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। संस्थान के खेल-कूद प्रभारी डॉ. सत्यवीर सिंह ने बताया कि टेबल-टेनिस के पुरूष तथा महिला दोनां वर्गो में स्नातकोत्तर की टीम विजयी रही तथा स्नातक चतुर्थ वर्ष उप-विजेता बनी। रस्सा-कस्सी के पुरूष मुकाबले में स्नातक चतुर्थ वर्ष ने स्नातकोत्तर की टीम को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बॉलीवॉल तथा कबड्डी के दोनों प्रतियोगिताओं के पुरूष एवं महिला मुकाबलों में क्रमशः स्नातक चतुर्थ वर्ष तथा स्नातक द्वितीय वर्ष (ओल्ड) विजयी रहे। शॉट-पुट के पुरूष मुकाबले में स्नातक चतुर्थ वर्ष के ओसफ खान तथा महिला वर्ग में स्नातक द्वितीय वर्ष (ओल्ड) की युक्ता सिंह प्रथम रहे। डिक्स थ्रो तथा जेवलीन थ्रो के पुरूष वर्ग में स्नातक द्वितीय वर्ष (न्यू) के विश्वास शर्मा तथा महिला वर्ग में स्नातक द्वितीय वर्ष (ओल्ड) की ओमी शर्मा प्रथम रहे। दौड़ के विभिन्न मुकाबलों का भी आयोजन किया गया जिसमें 100 मीटर के पुरूष वर्ग में स्नातक चतुर्थ वर्ष के रामस्वरूप तथा महिला वर्ग में स्नातक प्रथम वर्ष की पलक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर की दौड़ में पुरूष वर्ग में स्नातक प्रथम वर्ष के रिचपाल सिंह तथा महिला वर्ग में स्नातक द्वितीय वर्ष (न्यू) की मोनिका प्रथम रहे। 400 मीटर की दौड़ में पुरूष वर्ग में स्नातक प्रथम वर्ष के हर्षवर्द्धन सिंह तथा महिला वर्ग में स्नातक द्वितीय वर्ष (न्यू) की मोनिका प्रथम रहे। 800 तथा 1500 मीटर की पुरूष वर्ग की दौड़ में स्नातक प्रथम वर्ष के दीपक भाटी तथा दीपक रैगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 4 गुणा 100 रिले रेस के पुरूष वर्ग में स्नातक चतुर्थ वर्ष तथा महिला वर्ग में स्नातक द्वितीय वर्ष (न्यू) प्रथम स्थान पर रहे। लम्बी कूद के पुरूष मुकाबले में स्नातक चतुर्थ वर्ष के विक्रम सहारण तथा महिला वर्ग में स्नातक द्वितीय वर्ष (ओल्ड) की ओमी शर्मा प्रथम रहे। साहित्यिक समन्वयक डॉ. बरखा गुप्ता ने बताया कि कोलॉज में स्नातक द्वितीय वर्ष (ओल्ड) की युक्ता सिंह, वाद-विवाद तथा एक्सटेम्पोर में स्नातकोत्तर के उमेश कुमार जयसवाल तथा प्रश्नोत्तरी में स्नातक द्वितीय वर्ष (ओल्ड) प्रथम रहे। सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. श्वेता चौधरी ने बताया कि एकल गीत में स्नातक द्वितीय वर्ष (ओल्ड) के आदित्य शर्मा, एकल नृत्य में स्नातक द्वितीय वर्ष (न्यू) की हर्षिता शर्मा, युगल नृत्य में स्नातक द्वितीय वर्ष (न्यू) की हर्षिता शर्मा एवं योगेश तथा समूह नृत्य में स्नातक द्वितीय वर्ष (न्यू) प्रथम स्थान पर रहे। इस खेल-कूद एवं सांस्कृतिक सप्ताह के दौरान संस्थान के संकाय सदस्यों, अशैक्षणिक कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में अपनी भागीदारी निभाई।